जुलाई के महीने में अषाढ़ गुप्त नवरात्रि को मनाया जाता है। इनको गायत्री नवरात्रि के नाम से मनाया जाता है। इन नवरात्रों का दक्षिण भारत में खास महत्वन है। इन दिनों दक्षिण भारत में वाराही देवी की आराधना की जाती है। पहले तीन दिन मां दुर्गा की पूजा होती है, अगले तीन दिन मां लक्ष्मीे के होते हैं। अगले तीन दिन मां सरस्वजती की पूजा-अर्चना की जाती है।